(गीले कूड़े के निस्तारण के लिए भूमि आवंटन करने की गई मांग वहीं प्रशासन ने कहा शिप्रा नदी व बाजार में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही)
गरमपानी– श्री कैची धाम तहसील में नायब तहसीलदार नेहा टम्टा की अध्यक्षता में खैरना बाजार तथा कैची बाजार में स्वच्छता को ले कर राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधियों तथा जिलापंचायत के कमर्चारीयो के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बाजार में गन्दगी को ले कर विचार विमर्श हुआ। स्थायी निस्तारण के लिए जिला पंचायत द्वारा 5 नाली भूमि आवंटन की मांग की गई।
जिससे गीले कूड़े का बाजार क्षेत्र से निस्तारण किया जा सके। राजस्व विभाग द्वारा जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि बाजार क्षेत्र के प्रत्येक दुकानों तथा होटलों तथा रेस्टोरेंटो में अनिवार्य रूप से गीले कूड़े तथा सूखे कूड़े के लिए अलग अलाव डेस्टिविन को रखा जाए। बाजार में निर्देश जारी करते हुवा कहा गया कि शिप्रा नदी तथा बाजारी क्षेत्र में गंदगी करते हुवे पाए जाने वालो के विरुद्ध कांनूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इन दौरान नायब तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व उप निरीक्षक विजय नेगी, भवली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, पंकज निगाल्टिया, कर अधिकारी विजय बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, इतिष कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।