( 29 सितम्बर को अलमोडा़ में बैठक होगी )
Advertisement
सहायक आयुक्त राज्य कर अल्मोड़ा धर्मेंद्र कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समूचे देश में बाईस सितंबर से जी एस टी की नयी दरें लागू हो गयी है। संयुक्त आयुक्त राज्य कर हल्द्वानी ने जगह जगह बैठक कर जी एस टी की नयी जानकारी देने हेतु कहा गया है, जिसके अनुपालन में अल्मोड़ा में दिनांक 29 सितम्बर को एक बैठक सायं तीन बजे से चालू होगी। जिला टैक्स बार एसोसिएशन अलमोडा़/रानीखेत, व्यापार संघ अल्मोड़ा/रानीखेत, जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा/रानीखेत तथा प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल अल्मोड़ा/, रानीखेत को पत्र प्रेषित कर अधिक से अधिक लोगों से बैठक में उपस्थित हो लाभ लेने की अपील की गयी है।
Advertisement



