हल्द्वानी/नैनीताल। मौसम में अभी भी गर्माहट अभी बनी हुई है। बृहस्पतिवार को दिन भर बादल रहे लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकली।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हल्द्वानी का अधिकतम 32.6 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम पारा 22 और न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा।

Advertisement

नैनीताल में बृहस्पतिवार सुबह हल्की धूप खिली हुई थी। दोपहर में कुछ देर के लिए बादल छाए रहे। दोपहर बाद तीन बजे से बारिश शुरू हो गई। इस दौरान लगभग ढाई घंटे कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होती रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad