(अपने पिता के हत्यारोपी पुत्र-पुत्री व उनके दोस्त को लमगड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त डण्डे व दराती बरामद)

Advertisement

दिनांक 29.12.2023 को ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगडा जिला अल्मोडा द्वारा भाई सुन्दर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगडा जिला अल्मोडा की उनके पुत्र रीतिक विश्वकर्मा व पुत्री 1- कु0 डिम्पल 2- विधि विवादित किशोरी 3- रीतिक विश्वकर्मा तथा 4- हर्षवर्धन द्वारा घर में हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में तहरीर दी गई थी ।

जिसके आधार पर धारा 302 भादवि0 के अन्तर्गत बनाम रितिक विश्वकर्मा आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के निर्देशन व पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत* द्वारा थाना लमगड़ा पुलिस टीम को साथ लेकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक सुन्दर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त गणों *1- कु० डिम्पल 2- विधि विवादित नाबालिग किशोरी 3- रीतिक विश्वकर्मा 4- हर्ष वर्धन को दिनांक 30.12.2023 के तड़के ही भांगादेवली लमगड़ा से गिरफ्तार* किया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जा रही है ।

अभियुक्तो से पूछताछ-* पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियो द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे, हम लोग देहरादून में पढाई करते है, उनके पिता उनको पढाई व रहने खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिम्पल द्वारा अपने दोस्त हर्ष वर्द्धन को दिल्ली से बुलाया और उक्त चारों ने योजना बनाकर दिनांक 29.12.2023 को अपने पिता सुन्दर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी।*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*1- कु० डिम्पल पुत्री सुन्दर लाल उम्र 25 वर्ष 2- विधि विवादित नाबालिग किशोरी 3- रीतिक विश्वकर्मा पुत्र सुन्दर लाल उम्र 21 वर्ष निवासी गण ITBP कैम्पस सीमाद्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम भांगादेवली थाना लमगडा जिला अल्मोडा 4- हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल निवासी म0नं0 2117 गली नं0 16 संगमबिहार दिल्ली*बरामदगी-*दो डण्डे व एक दराती *पुलिस टीम-*1- SO दिनेश नाथ महन्त थाना लमगडा2- उ0नि0 श्री सुनील कुमार3- अपर उ0नि0 श्री विक्रम सिंह4- हेड कानि0 श्री दीवान राम5- हेड कानि0 श्री देवराज सिंह6- कानि0 श्री अर्जुन लाल

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement