हल्द्वानी : प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन* में जनपद के *वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान* के अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे *वारण्टियों की लगातार गिरफ्तारी* की जा रही है।*

Advertisement

युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर मो0 अफजाल द्वारा धोखाधड़ी* किये जाने के सम्बंध में उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 96/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना रामनगर जिला नैनीताल में पंजीकृत है जिसमें आरोपी लम्बे समय से वांछित चल रहा था।,

जिस सम्बन्ध में मा0 न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे। *आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस टीम द्वारा लगातार काफी प्रयास* किये जा रहे थे। आरोपी का *दुबई होना संज्ञान* में आया।

*उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के मार्गदर्शन पर लुक आउट नोटिस जारी* किया गया था। दिनांक 14/ 8/24 को ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली के सहयोग से *आरोपी वारन्टी को आईजीआईटी एयरपोर्ट दिल्ली से नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार* किया गया, जिसे आज दिनांक 15/8/24 को माननीय न्यायालय रामनगर में पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी-अफजाल पुत्र अमानत हुसैन निवासी मोहल्ला अफगानन शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम-1- श्री दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपी नगर

2- का0 कमल

3- का0 अनिल

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement