(अधिकारियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति करने एंव पेयजल से संबंधित विधुत उपकरणों को दुरुस्त करने के कड़े निर्देशदिये)

Advertisement

चमौली काडं से सबक ले। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कोसी मटेला पम्प परिसर का किया ऒचक निरीक्षण ओर पेयजल आपूर्ति सहित विधुत उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।

उन्होंने मॊके पर मॊजूद जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार सोनी को पंपिग के दॊरान कोसी नदी से भारी मात्रा में आ रही सिल्ट को हटाने के लिए नयी वॆज्ञानिक तकनीकी के उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून के दॊरान जनता को पेयजल से वंचित नहीं रहना पड़े इसके लिए जो भी कारगार एंव बेहतर वॆज्ञानिक तकनीकी हैं उसे हरहालात में लागू कराने के भरसक प्रयास किये जायेंगे,

तिवारी ने विगत दिवस चमोली घटना से बड़ा सबक लेने की बात करते हुए अधिकारियों से मटेला पम्प में विधुत उपकरणों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चमोली जॆसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अधिकारियों एंव कार्मिकों की रोटेशन के आधार पर तॆनाती करने एंव उच्च गुणवत्ता के विधुत उपकरणों को पंप में लगाने के भी निर्देश दिये।

इस दॊरान उन्होंने कहा कि उनके पहले कार्यकाल में कोसी बॆराज का निर्माण अल्मोड़ा की भारी पेयजल संकट को दूर करने में काफी कारगार रहा हैं। अब कोसी बॆराज के विस्तारीकरण एंव नदी के ऊपरी पहाड़ी छोर से आ रही भारी मात्रा में सिल्ट को रोकने के लिए शीघ्र ही विशेषज्ञों की एक टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह करके शासन स्तर से मुआयना करने के लिए भेजा जायेगा, ताकि भविष्य में सिल्ट की परेशानियों को भी दूर किया जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को मानसून के सीजन में चालीस लाख लीटर क्षमता के उनके समय में बनाये गये विक्टर मोहन जोशी जलाशय में हरसमय पेयजल भण्डारण सुनिश्चित कराने के विशेष निर्देश दिये ताकि नगर की जनता को पेयजल आपूर्ति बाधित होने की दशा में जलाशय से पेयजल आपूर्ति की जा सके।

बारामंड विधायक, तिवारी के साथ निरीक्षण में काँग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू, प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक महामंत्री अमन अंसारी, ब्लाँक अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, दिनेश जोशी सहित जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता ए के सोनी, सहायक अभियन्ता मंजुल मेहता, अवर अभियन्ता अर्जुन सिंह नेगी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement