राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के किमी 55 में क्वारब पुल के पास क्रोनिक लैंड स्लाइड जोन हेतु बाईपास निर्माण में हुए निविदा में धाधली को लेकर दिनांक 18 जून 2025 को अल्मोड़ा बारामंडल विधायक माननीय मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था जिसको लेकर दिनांक 19 जून 2025 को प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अधिशाषी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुरु किये गये कटिंग कार्य को बन्द कराने व शीघ्र निविदा प्रकिया शुरू करने को लेकर लिखित देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है, इस अवसर पर माननीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी विभाग द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की गई तो उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad