डीडीहाट (पिथौरागढ़)। सीएचसी डीडीहाट में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। रविवार को आंदोलनकारियों ने विधायक बिशन सिंह चुफाल को काले झंडे दिखाए। उन्होंने कहा कि विधायक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम हैं।

Advertisement

चिल्ड्रन पार्क में 40वें दिन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना जारी रहा। धरना स्थल के पास से नंदा महोत्सव की झांकी भी जा रही थी। विधायक भी महोत्सव के उद्घाटन के लिए जा रहे थे। इस दौरान आंदोलनकारी मुख्य चौराहे पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए और विधायक को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि विधायक आंदोलन की अनदेखी कर रहे हैं। वे विकास के नाम पर जनता को वर्षों से कोरे आश्वासन दे रहे हैं। इस दौरान कई लोग शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad