देहरादून। उत्तराखंड के कई हिस्सों में मानसून शुक्रवार को दस्तक दे दी। अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है। वहीं, आज शनिवार को भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, नालों के उफान पर आने के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad