ग्रामीणों का कहना है कि खिड़ी गांव के लक्ष्मण गिरी की बारात आली गांव गई थी. कल शुक्रवार को गांव में भोज था. जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे से ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिससे गांव में हड़कंप मच गया.कई लोगों को रात में ही अस्पताल लाया गया और स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दी गई

Advertisement

CMO ने जाना मरीजों का हाल

चंपावत के सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने लोहाघाट के उपजिला अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना. सीएमओ ने बताया कि शादी का खाना खाने से ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर उपचार दे रही है. कुछ मरीजों को लोहाघाट उपजिला अस्पताल और जिला अस्पताल चंपावत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

मरीजों की हालत स्थिर

सीएमओ ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. डॉ. चौहान ने बताया कि खाद्य निरीक्षक को भोजन और पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच डीएम चंपावत नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएम चंपावत लगातार सीएमओ चंपावत से मामले की जानकारी ले रहे हैं

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad