गोपेश्वर: उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन किए। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दानस्वरूप 10 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अंबानी का भव्य स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की।

Advertisement

धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अंबानी का भव्य स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की।

दर्शन के बाद अंबानी ने यात्रा व्यवस्थाओं की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा मार्गों और पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं विकसित की गई हैं। पिछले 20 वर्षों से मैं बदरी-केदार आ रहा हूं…लेकिन इतनी सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं देखीं।

अंबानी ने यह भी भरोसा दिलाया कि वह और रिलायंस फाउंडेशन भविष्य में भी उत्तराखंड के विकास कार्यों में सहयोग करते रहेंगे।

मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी परिवार का बदरी-केदार धाम से विशेष लगाव है। परिवार के सदस्य वर्षों से यहां आकर भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन करते हैं। धामों के सुंदरीकरण और व्यवस्थाओं में अंबानी परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad