( वरिष्ठ न्यायमूर्ति/ कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड मनोज तिवारी, सदस्य सचिव प्रदीप कुमार मणी, जिला जज अलमोडा़ श्री कांत पांडेय, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत सहित न्याय पालिका, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अनेक विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की)
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के संयुक्त तत्वाधान में विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज कुमाँऊ इंजी बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति / मा० कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल मनोज तिवारी सदस्य सचिवश्री प्रदीप कुमार मणि, जनपद न्यायाधीश अल्मोडा श्रीकांतपाण्डेय, जिला मजिस्ट्रेट अल्मोडा आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा श्री देवेन्द्र पींचा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आर०सी०पन्त, अपर जिला जज, श्रीमती अंजलि नौलियाल, सचिव जिला विधिक वेग प्राधिकरण शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, सिविल जज (सी०डि०) श्री रविन्द्र देव मिश्र सिविल जज (जू०डि०) द्वाराहाट श्री राजेन्द्र कुमार, सिविल जज (जु०डि०) अल्मोडा श्रीमती शुभांगी गुप्ता, सिविल जज (जू०डि०) रानीखेत श्रीगती जसमीत कौर सिविल जज (जू०बि०) भिकियासैंण श्रीमती राालनी दादर, न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोडा श्री रवि अरोडा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोडा, दिवेश शाशनी समेत जिले के समस्त अधिकारीगण एंव अधिवक्तागण उपस्थित रहे।उक्त अवसर पर अपर जिला जज रानीखेत तथा सिविल जज (जु०डि०) अल्मोडा द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर जागरुकता की प्रस्तुति की गयी एंव समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति द्वारा विधिक सेवाओं के महत्तव एंव उनकी निःशुल्क कानूनी सहायता पर विस्तार से अवगत कराया गया। विधिक सेवा का मुख्य उद्देश्य पिछड़ों / गरीबों व असहायों की सहायता करना है एंव पिछड़ेसे पिछड़े इलाकों / ग्रामों में ग्रामीणों को विधिक सेवा का प्रचार प्रसार कर उनको कानून से सम्बन्ध में जरुरी जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी वर्ग न्याय से वंचित न रह जाये।
इस हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एंव तालुका स्तर पर तालुक विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ग का व्यक्ति जिसकी आय 300,000/-रुपये से कम है विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता प्राप्त करने का अधिकारी है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों / कैदियों/किन्नर समुदाय (तृतीय श्रेणी) इत्यादि का कोई भी व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। परम्परागत लोक अदालतों / राष्ट्रीय लोक अदालतों / स्थाई लोक अदालत/मोबाईल लोक अदालतों के राम्बन्ध में भी आम जनता को जानकारी दी एंव बताया कि किस प्रकार से मोबाईल पैन के माध्यम से उताराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिले के रामस्त ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार कर रहा है। उन्होंने बताया कि उका कार्यक्रम के पश्चात् जनपद अल्गोडा में विधिक सेवा रथ के माध्यम से दिनांक 23/10/2024 एय दिनांक 24./10./2024 को प्रस्तावित रुट चार्ट के अनुसार जिले में विधिक सेवाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
वरिष्ठ न्यायमूर्ति महोदय द्वारा बतायागया कि विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय स्तर से ग्रामीण सार तक गरीबों / असहाय व्यक्तियों को सहायता देने हेतु किरा प्रकार समस्त विमागों से समन्वय बना रहा है एवं जागरुकता फैला रहा है। उन्होंने समस्त उपस्थित जनता से उक्त्त बहुउद्देशीय शिविर का सम्पूर्ण लाभ लिये जाने एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से अपनी समस्याजों का निराकरण करवाये जाने की अपील की गय जनपदन्यायाधीश श्रीकान्त पाण्डेय जी द्वारा उक्त विषयक समस्त जानकारी प्रदान करने हेतु गा० वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी का स्वागत किया गया एवं जिले में प्रदान की जा रही विधिक सेवाओं एवं जनपद सार पर विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से चलाये जा रहे रागस्त जनजागरुकता कार्यक्रमों/डोर टू डोर कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आम जनता को अवगत कराया गया।
श्रीमान जिलाधिकारी अल्मोडा श्री आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त जनजागरुकता कार्यक्रमों में प्रशासन स्तर से समन्वय बनाया जाता है एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संकल्प पूर्ति हेतु जिला प्रशासन हर सम्भव सहयोग देगा। जिससे कि कोई भी वर्ग न्याय से बंचित न रह जाए। आयोजित शिविर का संचालन श्रीमती जसमीत कौर सिविल जज (जु०डि०) रानीखेत द्वारा किया आयोजित शिविर में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा द्वारा मंचासीन अतिथियों हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।उक्त अवसर पर मा० न्यायमूर्ति एवं मैडम न्यायगूर्ति एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा जारतमंदों को व्हील चेयर टैबलेट, हियरिंग मशीन, छडी, बैसाखी, तिरपाल, बेबी किट किकेट किट, बैडमिन्टन किट इत्यादि का वितरण किया गया।आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में माननीय न्यायमूर्ति महोदय एवं मैडम न्यायमूर्ति एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं माननीय न्यायमूर्ति महोदय द्वारा बहुउद्देशीय शिविर में लगे जनपद स्तरीय सगस्त स्टॉलॉ का निरीक्षण किया गया।इसके अतिरिक्त उका शिविर में जनपद अल्मोडा अर्न्तगत समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-2 विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया गया एंव विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों के माध्यम से आग जनता को सहायता उपलब्ध करायी गयी। उक्त बहुउद्देशी शिविर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं पैंसनों से सम्बंधित जानकारी जनमानस को दी गई।
व पेंशन से संबंधित 31 फॉर्म भरवाएंगे समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग जनों को 10 व्हील चेयर उपलब्ध कराए गए। एसबीआई अल्मोड़ा द्वारा जन सामान्य /जरूरतमंदों को 100 छड़ी 48 श्रवण मशीन उपलब्ध कराई गई।राजस्व विभाग द्वारा 28 आय प्रमाण पत्र,5 जाति प्रमाण पत्र व 3 चरित्र प्रमाण पत्र व 2 स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए गए।श्रम विभाग अल्मोड़ा द्वारा 54 लोगों को सहायता दी गई व 4 किट बांटे गये।
इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा ई डिस्टिक द्वारा 45 आधार कार्ड ,साइबर सैल द्वारा 52 वन विभाग द्वारा 29 ,उद्यान विभाग द्वारा 25, ग्रामीण उद्यम वृद्धि परियोजना द्वाराहाट द्वारा 10, नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा 20 ,एसबीआई द्वारा 4, रेशम विभाग द्वारा 41, कृषि विभाग द्वारा 22 लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा 14,उत्तराखंड पेयजल विभाग द्वारा 3, परिवहन विभाग द्वारा 23 ,सेवा योजना विभाग द्वारा 14 ,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 26, बाल विकास परियोजना द्वारा हार्ड द्वारा 13, जल संस्थान द्वाराहाट द्वारा 32, पशुपालन विभाग द्वारा 46 ,जिला सहकारी विभाग द्वाराहाट द्वारा 52 ,सहकारी विभाग द्वारा 49, पर्यटन विभाग द्वारा 24, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 10 ,जिला उद्योग केंद्र द्वारा 28 ,लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया चिकित्सा विभाग द्वारा 109 लोगों की निशुल्क जांच की गई तथा बाबा हेड़ा खान चैरिटेबल ट्रस्ट चिनिया नौला द्वारा 107 लोगों की आंखों का निशुल्क प्रशिक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लगभग 450 लोगों को सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण कर उक्त बहुउद्देशी शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को 13 टैप, 5 बैडमिंटन किट,2 क्रिकेट किट का वितरण किया गया इसके अतिरिक्त श्रम विभाग इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा 47 व अन्य विभागों द्वारा 31 जरूरतमंदों की सहायता की गई।
उक्त बहुउद्देशीय शिविर में माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति / मा० कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री मनोज तिवारी जी, सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार मणि, जनपद न्यायाधीश अल्मोडा श्री श्रीकाना पाण्डेय, जिला मजिस्ट्रेट अल्मोडा श्री आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा श्री देवेन्द्र पिंचा द्वारा विपिन चंद त्रिपाठी कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में वृक्षारोपण भी किया गया।