पनुवानौला:मुख्यमंत्री धामी द्वारा समर्पण, सेवा और विकास की यात्रा के 3वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा महोत्सव का आयोजन धौलादेवी ब्लाक के गांधी इंटर कालेज पनुवानौला में किया गया। महोत्सव में जन सेवा से सम्बन्धित बहुउद्देशीय शिविर के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर व बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभागों के केम्पोँ में जुटी भीड़ ने अपने काम कराये ।

Advertisement

इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह बिष्ट ,एसडीएम भनोली एन एस नगन्याल,तहसीलदार बरखा जलाल,खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट,बीडीओ रोहित बर्मा आदि ने माँ शारदे को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया।इस दौरान स्कूल में पड़ने वाले बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना सहित रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना,राजस्व विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, सहकारिता विभाग,उत्तराखंड जल संस्थान, कृषि विभाग,पशु चिकित्सा विभाग, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड पर्यटन विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला उद्योग केंद्र सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के शिविर केम्प लगाये गये।इस दौरान कई विभागों द्वारा वर्ष वार अपने कार्यों को साझा किया।इस मौके पर एसडीऍम नगन्याल व अन्य सभी के द्वारा दिब्यांगों को यंत्र वितरित किये गये।

इस दौरान आये छोलिया नृत्य टीम ने खूब वाह वाही बटोरी।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सलाह की पुस्तके भी वितरित की गई ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के हेम चंद्र भट्ट द्वारा किया गया। शिविर में एसडीएम एन एस नगन्याल ,तहसीलदार बरखा जलाल,बीडीओ रोहित वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह बिष्ट,डीके जोशी, प्रताप सिंह गैडा, लक्ष्मण डसीला,हरीश प्रसाद, योगेश भट्ट, चौकी प्रभारी भगवान गिरि गोस्वामी,हरीश सुयाल, भीम सिंह नेगी,पूरन नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad