हल्द्वानी। शहर को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी नगर आयुक्त ऋचा सिंह लगातार शहर का जायजा ले रही हैं। इसी क्रम में नगर निगम को सूचना मिली मिली की बरेली रोड उत्तर उजाला क्षेत्र में लम्बे समय से नाली में पानी भरने की समस्या बनी हुई है। इस पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जब टीम के साथ मौका मुआयना किया तो पाया कि नाला चोक होने की वजह मछली बाजार के पास जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं वह सारी गंदगी नाले में डाल रहे हैं।

Advertisement

इस कारण नाला आगे जाकर चोक हो रहा है और घरों में प्रवेश कर रहा है।इसके अलावा मौके पर देखा गया कि लोगों ने सड़क किनारे ही जानवर बांधे थे और गंदगी रोड के अलावा नाले में जा रही थी। इस पर टीम ने जो लोगे रोड पर अपने जानवर बांधकर व्यवसाय कर रहे थे उनका ₹ 60000 का चालान किया। इसके साथ ही मछली बाजार में जहां पर नाले के ऊपर अतिक्रमण किया गया था उस अतिक्रमण को हटाकर नाले को भी साफ करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील है कि अपने कूड़े को नाली में मत डालें अन्यथा बड़े चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

Advertisement
Ad