आज राजकीय जूनियर हाईस्कूल चामी में मेरा देश,मेरी माटी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर बने कारगिल शाहिद उमेद सिंह चम्याल जी के नामपटल का अनावरण भारतीय जनता युवा मोर्च जिला अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने पुष्पार्चन कर किया। शाहिद उमेद सिंह चम्याल को याद करते हुए जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि आजादी से पूर्व व आजादी के बाद भी अनेकों वीरों ने इस भारत की भूमि को अपने लहू से सींचा है।

उन अज्ञात हुतात्माओं के सम्मान में मेरा देश, मेरी माटी जैसा कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके नाम का पटल उनके जन्मस्थल पर लगाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की शानदार पहल है। आज भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और अपने वीरों का सम्मान कर रहा है यह क्षण भारत के नागरिकों के लिए गौरवान्वित करने वाले क्षण हैं।कार्यक्रम में अमृत वाटिका निर्माण के तहत वृक्षारोपण किया गया व साथ हीं पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेने के उपरांत राष्ट्रगान किया गया। जिसमें जूo हाईस्कूल चामी के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह भैसोडा जी,अध्यापक गोपाल सिंह चिलवाल जी विनोद कुमार जोशी जी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अर्जुन बनौला,ग्रामप्रधान चामी गणेश प्रसाद जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश पांडेय जी,पूर्व सैनिक प्रेम चम्यल जी,ग्राम प्रधान नवीन जोशी जी,नरेंद्र चम्याल, हिमांशु पांडेय,कैलाश पांडेय जी व अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Advertisement