( नैनीताल पुलिस से युवती ने कहा, कोई धमकी या खतरा नहीं, पुलिस युवती से निरंतर सम्पर्क में)

Advertisement

पता नहीं कौन सच , कौन झूठ।


विगत दिनों नैनीताल में अबोध बालिका के साथ हुवे दुष्कर्म को ले कर, नैनीताल में जन आक्रोश फूटा। जिसकी आग काफी जगह तक गयी।

एक युवती की आंदोलनकारियों से कहासुनी हुई जिसका विडियो सोशियल मिडिया में खूब चला। दूसरे दिन सोशियल मिडिया में उक्त युवती के नाम से विडियो जारी हुआ कि उसको अभद्र पोस्ट की जा रही है,( उक्त सोशियल मिडिया की खबरों से हमारे पोट्रल का कोई सरोकार नहीं है)
उक्त घटना क्रम में नैनीताल पुलिस ने एक विज्ञप्ति फेसबुक व मिडिया के माध्यम से जारी कर कहा है कि “सोशियल मिडिया पर एक युवती को धमकी दिये जाने का विडियो वायरल होने पर नैनीताल पुलिस ने युवती से सम्पर्क किया उसे कोई प्रत्यक्ष धमकी या खतरा नहीं है, पुलिस सुरक्षा से इंतजार किया है। भविष्य में पुलिस हर सहायता देगी।

Advertisement
Ad Ad Ad