( खैरना चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार ने दी मित्र पुलिस की मिसाल, अपनी गाड़ी से गरमपानी पहुंचाया)
गरमपानी– भवाली अल्मोडा़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रही टैक्सी सामने से आ रहे वाहन कों बचाने के प्रयास में कोसी नदी किनारे जा गिरी हादसे में तीन लोगों में से दो लोग घायल हो गए।
खैरना चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार तुरंत मौके पर आये तथा घायलों को अपनी निजी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी पहुंचाया गया। हादसे में श्रधेय सिंह28 वर्ष पुत्र केदार सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी सोनल बिष्ट निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ गंभीर घायल हो गए।
घायलों को पुलिस की मदद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया। डॉ अनिल गंगवार ने बताया दोनों के सिर गंभीर चोटे आई हैं महिला की नाक में चोट पहुंची हैं।