( सड़क के किनारे पड़े आई फोन के मालिक को खोज सौंपा)

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी एन मीणा के नेतृत्व में नैनीताल जनपद की पुलिस ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से काम कर रही है, इसका एक उदाहरण खैरना बाजार में देखने को मिला।

खैरना बाजार में गस्त के दौरान आज खैरना पुलिस के जगदीश धामी तथा राजेन्द्र सती को सड़क किनारे एक आई फ़ोने गिरा मिला जिसके बाद खैरना पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुवे फोन के असल मालिक की खोजबीन कर ऋषभ पुत्र विजय कुमार निवासी रानीखेत को वापस दिया गया। जिसके बाद ऋषभ ने खैरना पुलिस का धन्यवाद दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad