नैनीताल दुग्ध संघ 15 अगस्त से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक घी के दामों में विशेष छूट देगा। गुरुवार को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंध कमेटी की बैठक में आंचल ब्रांड को उत्तराखंड के साथ दूसरे प्रदेशों में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने, स्वतंत्रता दिवस से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक घी के दामों में विशेष छूट देने और 84 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अत्याधुनिक डेयरी प्लांट के शिलान्यास की तैयारी करने समेत कुल 25 प्रस्ताव पारित किए गए।

Advertisement

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के कार्यालय में आयोजित प्रबंध कमेटी की मासिक बैठक के दौरान तय किया गया कि 84 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे अत्याधुनिक डेरी प्लांट के भव्य शिलान्यास की जल्द से जल्द तैयारी की जाए, ताकि उक्त प्लाट का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा सके, पनीर की गुणवत्ता 15 दिन तक सुरक्षित रखने के लिए वेक्यूम पैकिंग मशीन लगाने, वर्तमान डेरी प्लांट की स्टॉपिंग पैटर्न की क्षमता को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने, प्रशासनिक भवन का स्थानांतरण करने, आंचल ब्रांड को उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में पहुंचाने के लिए इसकी गुणवत्ता में सुधार तथा व्यापक प्रचार प्रचार करने, स्वतंत्रता दिवस से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व तक घी के दामों में विशेष छूट देने, इस बार उत्पादकों को डेढ़ करोड़ के सापेक्ष दो करोड़ रुपया बोनस देने, कामगारों को पांच से छह हजार रुपये बढ़ाकर बोनस देने और एजीएम की तिथि तय करने समेत कुल 25 प्रस्ताव पारित किए गये।

बैठक में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, डेयरी विकास विभाग से निर्भय नारायण सिंह, संचालक मंडल के सदस्य पुष्पा देवी, खष्टी देवी, दीपा देवी, हेमा देवी, किशन सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद सिंह मेहता, दीपा रैक्वाल, आनंद सिंह नेगी, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन संजय सिंह भाकुनी, सुभाष बाबू, डा. रमेश मेहता मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement