वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी एन मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चौकसी बरत रही है, नैनीताल पुलिस के मुखिया के निर्देश पर चोरगलिया पुलिस व SST टीम ने की वाहन चैकिंग के दौरान एक लाख रुपये की बरामदगी कार से की है, जांच पड़ताल में सम्बंधित व्यक्ति पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।SST टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UP 32- 9599 वाहन स्वामी विराट वर्मा* पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी- इंद्रानगर लखनऊ के कब्जे से *कुल 1,00000/- रुपये बरामद किये गए।*

Advertisement

वाहन स्वामी विराट वर्मा से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad