(मुखानी एवं कालाढूॅगी पुलिस ने की 04 अलग-अलग मामलों में 05 नशे के तस्करों की गिरफ्तारी*16.35 ग्राम स्मैक, 211 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब, 60 लीटर कच्ची खाम बरामद, 200 लीटर लहन किया नष्ट, वाहन सीज*)

Advertisement

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु व होली के त्योहार को देख प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार

*सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही* करने के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा अलग-अलग *04 मामलों में अंग्रेजी, देशी, कच्ची शराब एवं बनाने के उपकरण एवं स्मैक बरामद कर 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है।

थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी एवं ANTF टीम के उ0नि0 शिवेन्द्र नेगी व पुलिस टीम द्वारा* वासुदेवपुरम कॉलोनी के अन्दर से *मो0सा0- यूके-04एसी-5392 स्कूटी होंडा डिओ* में सवार

*1- सुधॉशु कार्की उम्र- 24 वर्ष* पुत्र स्व0 श्री दीवान सिंह निवासी- आरटीओ रोड, *

2- शक्ति आर्य उम्र- 25 वर्ष* पुत्र स्व0 चन्द्रलाल निवासी- ब्लॉक भगवानपुर रोड संगम बिहार कमलुआगॉजा मुखानी के कब्जे से *16.35 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार* कर थाना मुखानी में धारा- 8/21/29/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

*पुलिस टीम- उ0नि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, अ0उ0नि0 खीम राम, का0 रणवीर, का0 रविन्द्र खाती*2- पुलिस टीम द्वारा* चाय ठेला नियर ज्वालापुर गैस गोदाम प्रेमपुर लोसियानी मुखानी में *अमित कुमार पुत्र हरीश कुमार* निवासी- हाल ज्वालापुर गैस गोदाम को *46 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी, 13 पव्वे मैकडवल रम, 13 पव्वे मैकडवल व्हिस्की कुल- 72 पव्वे के साथ गिरफ्तार* कर उक्त के विरूद्व थाने में 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

*पुलिस टीम- अ0 उ0नि0 सुमित कुमार, का0 रवीन्द्र खाती, हो0गा0 अमर गोस्वामी

*3- पुलिस टीम द्वारा* कुमाउनी झटका चिकन की दुकान व वीबी इन्टरप्राइजेज के मध्य सकरी गली के पास से *राहुल भोज उम्र-22 वर्ष* पुत्र स्व0 विशन सिंह भोज निवासी- तिकोनिया मल्ला गोरखपुर के *कब्जे से 139 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार* उक्त के विरूद्व थाने में 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।पुलिस टीम- अ0उ0नि0 सूरज सिंह, हे0का0 उमेश जोशी*थानाध्यक्ष श्री भगवान सिंह महर के नेतृृत्व* में पुलिस टीम द्वारा गडप्पू जंगल क्षेत्र में *मंगल सिंह पुत्र इन्द्रर सिंह* निवासी- ग्राम मोहली जंगल पोस्ट ऑफिस बजूवानगला केलाखेड़ा को *कच्ची शराब बनाने के उपकरण व 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार* किया गया।मौके पर *02 ड्रमों के करीब 200 लीटर लहन नष्ट* किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी- 02 लोहे के ड्रम, 02 मिट्टी की हॉडी, 02 पाईप, प्लास्टिक का टब, 60 लीटर कच्ची शराब, 2000 लीटर लहन, 60 लीटर कच्ची शराब**पुलिस टीम- उ0नि0 रमेश चन्द्र पन्त चौकी प्रभारी कोटाबाग, का0 अखिलेश, का0 हीरा राम, का0 स्वरूप सिंह, का0 रविन्द्र सिंह*

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement