
विगत दिनों विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में एक अबोध बालिका से दुष्कर्म की घटना को लेकर मिडिया में चर्चा का बाजार गर्म रहा। पुलिस प्रशासन बार बार विज्ञप्ति जारी कर कह रहा है, अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है, नैनीताल में माहौल शांतिपूर्ण और सामान्य है। फिर भी सोशियल मिडिया से कुछ न कुछ प्रचारित प्रसारित हो रहा है, गलत खबरों का खंडन किया जा रहा है। शैला नेगी के समाचार वाइरल होने पर भी नैनीताल पुलिस ने बयान जारी कर जन मानस को सत्यता बतायी। एक विडियो का संज्ञान लेते हुए नैनीताल पुलिस ने कहा है कि ये विडियो नैनीताल का नहीं है।इसके अलावा अपील की है , “सच्ची जानकारी ही साझा करें, अफवाहें नहीं”
Advertisement
Advertisement


