( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ के एस एस जे परिसर अलमोडा़ से अनुरोध, पर विनोद तिवारी को पुरातन छात्र के रूप में बतौर प्रतिनिधि भेजा)

Advertisement

अल्मोड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर विधि संकाय एस एस जे परिसर अलमोडा़ ने कानूनज्ञाताके तौर पर विनोद तिवारी को अल्मोड़ा पुलिस को नए कानून पर ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी देने पर, उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस के जवानों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से सैकड़ो की संख्या में जुड़े हुए जवानों को ट्रेनिंग दी और नए कानून के बारे में अवगत करवाया तथा उनके मन में उत्पन्न संदेह को दूर करने का कार्य कियाइस अवसर पर विनोद तिवारी का पुलिस के जवानों ने धन्यवाद अदा किया और यह कहा कि उनके नए कानून के विषय में बहुत जानकारी मिली।

वही विनोद तिवारी ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रशासन का इस जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद अदा किया है ,साथ ही विधि संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ए के नवीन साहब का धन्यवाद विशेष तौर पर अदा किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad