( Fit post, Fit india रैली निकाल जनता को जागरूक किया)राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Advertisement
Fit post Fit india अभियान के तहत डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने कहा इस अभियान के अन्तर्गत डाक कर्मचारियों को स्वस्थ व तन्दुरूस्ती के प्रेरित करना है, राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाया जाना है।
इसी उद्देश्य के लिए रैली का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं विश्व डाक दिवस पर जागरूक किया गया। डाक सप्ताह के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement


