आज दिनांक- 24 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय गरुड़ाबांज अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ‘भोज’ के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।

Advertisement

कार्यक्रम प्रभारी जसवीर सिंह ने स्वयंसेवियों को 24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ‘ मैं नहीं परंतु आप’ हमें नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ।

हमें समाज में अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए हमें अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए । इस संबंध में महाविद्यालय के प्राध्यापको ने अपने-अपने विचार छात्र -छात्राओं के मध्य रखकर सेवा और त्याग जैसे मूल्य को आत्मसात करने एवं अपने व्यवहारिक जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार ‘भोज’ प्राध्यापिका डॉ मंजू चंद्रा प्राध्यापक डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ गगनप्रीत सिंह सैनी कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement