आज दिनांक- 24 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय गरुड़ाबांज अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ‘भोज’ के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम प्रभारी जसवीर सिंह ने स्वयंसेवियों को 24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ‘ मैं नहीं परंतु आप’ हमें नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ।
हमें समाज में अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए हमें अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए । इस संबंध में महाविद्यालय के प्राध्यापको ने अपने-अपने विचार छात्र -छात्राओं के मध्य रखकर सेवा और त्याग जैसे मूल्य को आत्मसात करने एवं अपने व्यवहारिक जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार ‘भोज’ प्राध्यापिका डॉ मंजू चंद्रा प्राध्यापक डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ गगनप्रीत सिंह सैनी कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।