( शोभा यात्रा के साथ शुरू होगें पूजा अर्चना कार्यक्रम)

Advertisement

नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर की एक बैठक लक्ष्मेश्वर आहूत की गई। जिसमें आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के विषय में एक विस्तृत चर्चा की गई एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दी गई समिति के संयोजक अमित साह मोनू ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को खुटखुनी भैरव मंदिर से कलश यात्रा होगी जो कि शहीद पार्क लक्ष्मेश्वर में जहां पर दुर्गा माता विराजमान होगी वहां तक आएगी एवं कार्यक्रम का आरंभ होगा समिति के अध्यक्ष सुनील कर्नाटक ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि आने वाली नवरात्रि में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी थे।

आज की बैठक मैं समिति के संयोजक अमित साह मोनू अध्यक्ष सुनील कर्नाटक, सचिव विक्रम साह, हेमंत पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र जोशी,आई डी तिवारी, गगन पांडे पीयूष पांडे हरेंद्र सिंह रावत गीता जोशी,स्मिता जोशी,ज्योति साह ,मीनाक्षी साह,हरेंद्र अभिषेक जोशी,राजेंद्र सिंह भाकुनी,दीपक साह भावेश पांडे, विनय पांडे दिनेश दानी,भुवन तिवारी धीरज पांडे तारा दत्त पाण्डेय दीपांशु जोशी आदि लोग रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement