राजकीय महाविद्यालय, गुरुाबांज में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नवम् दिवस तकनीकी सत्रो का संचालन हुआ, प्रथम सत्र में कृषि विभाग को सहायक कृषि अधि •कारी भूमिका गोस्वामी द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यहाँ कि भौगोलिक परिस्थितियों में महुवा एवं प्राविरा की खेती लाभकारी रहेगी। युवा कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ ले कर उनसे उघम कर सकते हैं। द्वित्तीय एवं तृत्तीय में उद्यान विभाग से सहायक विकास अधिकारी संगीता कनेरा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभित्र योजनाओं, सब्सीडी, प्रशिक्षण के विषय में प्रशिक्षओं का मागदर्शन।

अके द्वारा फूलों की खेतों, मौन पालन, कीटनाशक को उपलब्धता, यंत्रिकरण की योजनाओ, हाइब्रिड बीजों के संबंध में प्रशिक्षुओं को शकाओ का समाधान करते हुए युवाओं से इन सुविधाओ लाभ लेते हुए स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

चतुर्थ सत्र में डा. दीपाली कनवाल, नोडल अधिकारी द्वारा प्रोडक्ट को गुणवत्ता का व्यवसाय के लिए महाता विषय में बताया, इस अवसर पर श्री नन्दन सिंह, श्री सोनजीत, श्री कुँवर सिंह, उमेश, चन्दन, रोशनी, पिको हर्षित, रविन्द्र, नेहा आदि उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad