गरमपानी– नए वर्ष में कुमाऊँ दर्शन तथा कैची धाम को घुमाने आये पर्यटकों का स्वागत भारी जाम के साथ शुरू हुआ। जिसमे कैची धाम में भारी भीड़ के साथ क्वारव मार्ग के पूरी तरह बन्द होने के चलते एकाएक पूरे हाईवे में वाहनो का दबाव बढ़ गया।

Advertisement

जिसके बाद यात्रियों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ा। वही भारी जाम के चलते दिल्ली, लखनऊ तथा राज्य के बाहर जाने वाले पर्यटकों की ट्रेने छूट गयी। वही हाईवे में लगे जाम को ले कर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। जिसके बाद खैरना पुलिस ने कैची धाम के लिए शटल सेवा शुरू की गई। जिसमें यात्रियों को कैची धाम तक पहुचाया गया। वही क्वारब मार्ग बन्द होने के चलते अल्मोड़ा से हलद्वानी जाने वाले यात्रियों को रानीखेत से खैरना से वाया क्वारब से रामगढ होते हुवे भवाली पहुँच कर जाना पड़ा जिसमे मार्ग के बन्द होने के चलते वहान चालको को 100 से अधिक किलोमीटर अतरिक्त सफर करना पड़ा। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही एक साथ वाहनो के बढ़ते दबाव के चलते रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

Advertisement
Ad