(आई एस ऐशोशियेशन ने की प्रकरण की निंदा, विधायक ने पुनः कहा मैंने कोई अभद्रता नहीं की, और न ही मेरा कोई पारिवारिक हित, जांच में मेरे खिलाफ परिणाम आये तो मैं त्यागपत्र दूंगा, वरना कमिश्नर को देना होगा)

विगत मंगलवार को सल्ट विधायक व नगर आयुक्त का सोशियल मिडिया में विडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने जांच बैठा दी है, घटना में नया मोड़ आ गया है, इस मामले में शिकायतकर्ता यशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीजेपी विधायक महेश सिंह जीना 5 मार्च को दोपहर 3:30 बजे अपने 4 व्यक्तियों के साथ नगर निगम में पहुंचकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा (विकलांग कर्मचारी) तथा कंलटैन्ट अंकुश सोनी के साथ गाली-गलोच, जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना से आकोशित होकर नगर निगम के तीनों कर्मचारी संघों द्वारा हड़ताल कर दी गई, जिस कारण शहरी संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप हो गई।

https://himshikharexpress.com/how-this-public-representatives-behavior-watching-the-videos-you-will-also-live-in-dang/

इस मामले में सल्ट विधायक महेश सिंह जीना और उनके साथ आए अन्य 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते तत्काल गिरफ्तार किए जाए।अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। नगर निगम देहरादून वाहन चालक संघ के सचिव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

बीजेपी विधायक पर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता का आरोप लगा था। वहीं कोतवाली देहरादून में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस द्वारा BJP विधायक महेश जीना और चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने धारा 147, 186, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है।अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

https://himshikharexpress.com/news-effect-chief-minister-of-mla-municipal-commissioner-case-sanjnana-garhwal-commissioner-to-examine-the-episode/

नगर निगम देहरादून वाहन चालक संघ के सचिव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। बीजेपी विधायक पर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता का आरोप लगा था। वहीं कोतवाली देहरादून में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस द्वारा BJP विधायक महेश जीना और चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने धारा 147, 186, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है। एक तरफ आई ए एस ऐशोशियेशन ने इस घटना की निंदा की है।

वहीं दूसरी तरफ़ विधायक महेश जीना ने पुनः कहा है कि मैं सिर्फ टैंडर की जानकारी लेने गया था, गर्मा-गर्मी का माहौल हो गया, मैंने कोई अभद्रता नहीं की यदि इस टैंडर को लेकर मेरा कोई पारिवारिक हित होगा, या मेरे विरुद्ध जांच परिणाम आयेंगे तो मैं पद त्याग पत्र दूंगा, वरना कमिश्नर को त्याग पत्र देना होगा। बताना चाहेंगे कि इस खबर पर हम पैनी नजर रख रहे हैं ,तथा आपको बता रहे हैं।

Advertisement