“नशा नहीं रोजगार दो” आंदोलन को 40 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर आज बसभीड़ा, चौखुटिया के तमाम विद्यालयों में नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के संयोजक पी. सी. तिवारी ने विद्यालयों में जाकर के छात्र छात्राओं से संवाद किया।
ज्ञातव्य है कि बसभीड़ा चौखुटिया से चला नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन आज के समय में और अधिक प्रासंगिक होकर सामने आ रहा है। इस अवसर पर इस चर्चित जन आंदोलन की जन्मस्थली में तमाम विद्यालयों में जाकर आज छात्र छात्राओं से संवाद कर उन्हें बताया कि हम कैसे नशे से मुक्त हो सकते हैं और कैसे समाज को नशे के दलदल में जाने से बचा सकते हैं।
उन्होंने आज बसभीड़ा, चौखुटिया में जाकर व्यापक जन संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने 2 फरवरी दिन 12 बजे से होने वाली वृहद संगोष्ठी सभा में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को होने वाली इस वृहद संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से आंदोलन में शामिल रहे साथियों के अतिरिक्त छात्र, युवा, महिला व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी भाग लेने बसभीड़ा पहुंच रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हल्द्वानी से नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के युवाओं की एक टीम जन जागरण व नुक्कड़ नाटक करने हेतु भी बसभीड़ा पहुंच रही है। इस दौरान प्रकाश जोशी, तारु, किरन, ममता व उछास के दीपांशु पांडे व राकेश बाराकोटी समेत तमाम लोग शामिल रहे।