जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया हैसचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन द्वारा 24 जुलाई 2024 एवं निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र अनुसार 25 जुलाई 2024 के कम में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नवगठित तथा उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का अनन्तिम प्रकाशन / परिसीमन / पुनर्गठन / 2024-25, दिनाँक 30 अगस्त 2024 द्वारा तैयार कर दिनॉक 02 सितम्बर 2024 से दिनांक 04 सितम्बर 2024 के मध्य आपत्तियाँ आमंत्रित की गयी थी।

Advertisement

अनन्तिम प्रकाशन पर कोई भी आपत्ति प्राप्त नही हुयी है। अतः अनन्तिम प्रकाशन मे कोई परिवर्तन नही हुआ है, जिसका अन्तिम प्रकाशन किया जाना है।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उक्त के अनुसार विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत कालाढूंगी बन्दोबस्ती के 02 राजस्व ग्रामों के नगर पंचायत कालाढूंगी मे सम्मिलित होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन मे प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार शेष राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी तथा राजस्व ग्राम चाँदनी चौक एवं झलुवाझाला बन्दोबस्ती को ग्राम पंचायत देवलचौड मे सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार ग्राम पंचायत देवलचौड तथा ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी का पुनर्गठन कर दिनॉक 30 अगस्त 2024 मे अनन्तिम प्रकाशन गया।

इस प्रकार पूरे जनपद मे ग्राम पंचायतों के नवगठन / पुनर्गठन के पश्चात विकास खण्ड कोटाबाग की केवल 02 ग्राम पंचायतों देवलचौड एवं गुलजारपुर बंकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हुये है।अनन्तिम प्रकाशन मे कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने के फलस्वरूप अनन्तिम प्रकाशन में कोई परिवर्तन नही हुआ है।

उक्तानुसार विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी एवं ग्राम पंचायत देवलचौड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन का अन्तिम प्रस्ताव सूची प्रारूप – 02 पर तैयार कर जनसामान्य के लिए प्रकाशित किया जाता है। इस अन्तिम प्रस्ताव सूची प्रारूप – 02 को समस्त विकास खण्ड कार्यालय जनपद नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल विकास भवन भीमताल एवं जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल के सूचना पटों पर चस्पा किया जाता है।.।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement