सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभागाध्यक्ष व चंपावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट को दिल्ली में योग से जन-जन की सेवा करने को लेकर योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।डॉ नवीन भट्ट ने विपरीत परिस्थितमियों में रहकर संघर्ष किया।बाल्यकाल में ही माँ का साया छीन जाने पर भी हिम्मत नही हारी ,खटीमा महाविद्यालय के छात्र-संघ चुनावों में उपसचिव,महासचिव व अध्यक्ष पद पर प्रबल जीत दर्ज की।बचपन से ही जुझारू प्रवृति के डॉ नवीन भट्ट ने समाज के प्रति जागरुक रहकर संघर्ष करते नजर आए ।डॉ नवीन भट्ट ने 2006 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण स्थान निभाया।विभाग को अनेकों मुकाम तक पहुचाया फलस्वरूप विभाग ने देश-विदेश तक अपनी ख्याति पहुचाई।

Advertisement

2020 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय बना ।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में भी योग विभाग ने अपनी बुलंदियों को चूमा हैं। अंतरराष्ट्रीय कॉफ्रेंकब,राष्ट्रीय सेमिनार ,कार्यशालाओं ,जागरूकता अभियानों ,पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन ,निरन्तर एक माह तक प्रतिदिन 400 से अधिक योग शिविरों का संचालन पूरे देश मे करना,21 मई से लेकर 21 जून तक 12,000 से भी अधिक शिविरों में लाखों लोगों को जोड़कर उनको लाभान्वित करवाना सहित अल्मोड़ा में स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्धय्यन केंद्र की स्थापना के साथ हजारों छात्रों को प्रेरित करना ,कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से लाखों लोगों को योग से जोड़ने का काम करने वाले डॉ भट्ट एक जाना -पहचाना नाम है जिन्होंने योग के माध्यम से लोगों की सेवा की है।डॉ नवीन भट्ट को योग लवर्स ट्रस्ट द्वारा उनके द्वारा की जा रही जनसेवा के लिए योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया ।डॉ भट्ट अभी तक योग की 13 से अधिक पुस्तकों के साथ अनेकों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में आपके कई शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके है।दिल्ली के एन एस एस सेंटर में हुए सम्मान समारोह में योग लवर्स ट्रस्ट के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय योग गुरु सुनील सिंह ने डॉ नवीन भट्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ नवीन भट्ट ने मील का पत्थर बना दिया है।उत्तराखण्ड देवभूमि की सेवा करने के लिए डॉ नवीन भट्ट सम्मान के पात्र है।डॉ नवीन भट्ट ने कहा की यह मेरा सम्मान नही मेरी देवभूमि का सम्मान है।देवभूमि के लोगों का सम्मान है।डॉ नवीन भट्ट ने इस सम्मान को देवभूमि को समर्पित किया ।सम्मान समारोह में ट्रस्ट के प्रेजिडेंट डॉ एम के पिल्लई,अंतराष्ट्रीय योग गुरु सुनील सिंह,डॉ नारायण शर्मा,डॉ भारत भूषण,योग ऋषि ओम प्रकाश आनंद ,ट्रस्ट के सचिव अनिल कौल, महेश केशर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement