पिथौरागढ़। सुरक्षा और सतर्कता के लिहाज से अब भारत और नेपाल आने-जाने में पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पहचान पत्र दिखाये आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दोनों देशों ने यह महत्वपूर्ण निर्णरू लेकर तत्काल लागू भी कर दिया है। यदि किसी के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उसे रोक दिया जाएगा।

55वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को झूलाघाट के एसएसबी कैंप में भारत-नेपाल के सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि भारत और नेपाल में आवाजाही के लिए नियम में बदलाव किया गया है। अब दोनों ही देशों के नागरिकों को बॉर्डर पार करने से पहले अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

इसमें तय किया गया कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले को देखते हुए ऐसा दोबारा न हो इसके लिए भारत-नेपाल के बीच आने जाने वाले दोनों देशों के नागरिकों को अपनी पहचान का कोई प्रमाण अवश्य देना होगा। यदि किसी के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उसे रोक दिया जाएगा।

Advertisement