(अल्मोड़ा के रानीधारा रोड़ के सुधारीकरण व पुनः निर्माण को लेकर पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व नगर अध्यक्ष भाजपा मोनू के प्रयास से मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत संज्ञान लिया, विभाग नब्बे लाख की निविदा आमंत्रित करेगा)

रानीधारा रोड के सुधारीकरण व पुनर्निर्माण को लेकर विगत दिनों पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड का स्थलीय निरीक्षण किया था रोड के शीघ्र सुधारीकरण व पुनर्निर्माण के लिए पूर्व विधायक कैलाश शर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में वार्ता की गई सरकार के तत्काल निर्देश पर रानीधारा रोड में इंटरलॉकिंग व सीसी मार्ग की स्वीकृति प्रदान कर उपरोक्त कार्य की नब्बे (90)लाख निविदा विभाग द्वारा आमंत्रित कर दी गई है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा

पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है की रानी धारा रोड की निवासियों की परेशानी को देखते ही कार्य प्रारंभ होने से लेकर पूर्ण होने तक रानी धारा रोड में पानी के निकास व उच्च गुणवत्ता सड़क के निर्माण के लिए वह लगातार कार्य का निरीक्षण करेंगे ताकि स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा की भाजपा सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीर है चुनावी आचार संहिता के कारण कार्य में देरी हुई है लेकिन शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू

रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की निविदा आमंत्रित किए जाने पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल डा एस एस पथनी जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जिला मंत्री महेश बिष्ट नगर अध्यक्ष अमित साह सभासद मनोज जोशी सौरभ वर्मा अर्जुन बिष्ट जगमोहन बिष्ट चंदन बहुगुणा विजय तिवारी मोहित बिष्ट पारस कांडपाल नमन गुरुरानी राजेंद्र मेहता आदि सरकार का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया।

Advertisement