सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना को लेकर आयोजित हुए ऑनलाइन प्रसारण अवसर पर कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट के संयोजन में प्रसारण सुना गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि उद्योग क्षेत्र में सेमीकन्डक्टर का योगदान भारत को विकसित बनाने में अपनी भूमिकानिभाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ विपिन चंद्र जोशी,प्रकाश सती, आनंद बिष्ट, दीवान राम, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल, हेमा डसीला, हेमा चौहान, ईश्वर बिष्ट, नेहा पांडे, दीवान फर्त्याल, पवन रावल, रवींद्र बिष्ट, रवि अधिकारी, गोविंद रावत,राकेश साह,वीरेंद्र मुश्यूनी,पंकज कुमार, कुंदन कनवाल आदि उपस्थित रहे विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।