दुग्ध संघ के पातालदेवी स्थित कार्यालय में, दुग्ध विकास संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधान प्रवंधक से मुलाकात कर दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने , दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन बिलंब से भेजे जाने ,पशु आहार अनुदान बढ़ाने तथा समय से दिये जाने सहित अनेक विंदुओं पर चर्चा की दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाए जाने की मांग पर प्रधान प्रवंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एक अगस्त से एक रूपए लीटर बढ़ाया जायेगा, अनुसूचित जाति के दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन के संबंध में बताया गया कि गत वर्ष कम धनराशि आवंटन होने से दिसंबर 2022तक का ही भेजा गया है।

Advertisement

इस वर्ष प्राप्त धनराशि से मार्च 2023तक की धनराशि जारी की जा रही है तथा सामान्य वर्ग की मार्च 2023 तक की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि भेजी जा चुकी है, पशु आहार अनुदान दिसंबर 2022तक का ही भेजा गया है मार्च 2023तक की धनराशि तुरंत भेजी जा रही है दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन तथा पशु आहार अनुदान बढ़ाने के लिए शासन से मांग किये जाने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है, अन्य मांगों में पशु औषधि शीघ्र समितियों को भेजे जाने का आश्वासन प्रधान प्रवंधक द्वारा दिया गया, पशुओं की लंपी बिमारी से मृत्यु तथा दुग्ध उत्पादन प्रभावित होने की स्थिति में आर्थिक सहायता की मांग पर प्रधान प्रवंधक ने बताया कि पशुपालन विभाग और दुग्ध संघ द्वारा इसका आंकलन किया जा रहा है, दुग्ध उत्पादकों ने लंपी बिमारी के प्रभाव को आंकने के लिए किसी तटस्थ विभाग से आंकलन कराये जाने की मांग की है ।

वार्ता में दुग्ध संघ की ओर से प्रधान प्रवंधक राजेश मेहता, दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, शिवराज बनौला,हरीश तिवारी ब्रह्मा नंद डालाकोटी सम्मिलित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement