अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुआली माध्यम से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिस विभाग के जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होना है, उसकी समुचित जानकारी तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु कोई भी योजना को दोहराया नहीं जाए।

साथ ही कहा कि लोकार्पण एवं शिलान्यास का डाटा विधानसभावार तैयार किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement