
( भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की)
उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीन साल पूरे होने पर समूचे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है।” सेवा सुशासन विकास “पर आधारित जन सेवा थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

भाजपा के अल्मोड़ा जनपद के जिलाध्यक्ष महेश सिंह नयाल ने कार्यक्रम के साथ विज्ञप्ति जारी कर जनता से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
इसी क्रम में भाजपा समर्थक मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने भी विज्ञप्ति जारी कर अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश में जगह जगह आयोजित होने वाले शिविरों में आ कर लाभ उठायें और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री धामी के कमलमय भारत के स्वप्नों को साकार करने में मदद करें


