कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगाँठ शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में आयोजित की गयी। कारगिल शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक छावनी परिषद पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक्र अर्पित किये गये साथ ही 02 मिनट का मौन रखा गया। गैरीसन अल्मोड़ा की सैन्य टुकडी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गयी।

Advertisement

इस शौर्य दिवस के अवसर पर सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद हरीश देवड़ी, सरस्वती माया घले पत्नी शहीद हरी बहादुर घले, कमला गोस्वामी एवं कमला देवी को विधायक बारामण्डल मनोज तिवारी एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक बारामण्डल द्वारा (शौर्य दिवस) पर शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। देश की आजादी से पहले एवं आजादी के बाद उत्तराखंड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कारगिल युद्व में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, गैरीसन अल्मोड़ा के कमान अधिकारी कर्नल विनय यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर सी0एस0ए0 गुप्ता (अ0प्रा0) सूबेदार मेजर देवी सिंह, जनपद के गौरव सैनानी सैनिक/वीर नारियों आदि ने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement