( एक जनवरी से ई लाईन पोट्रल चालू आफ लाईन प्रार्थना पत्र वापस ले। रमेश कुमार जायसवाल)
Advertisement
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अलमोडा़ के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है , अब उपभोक्ता आयोग में ई पोट्रल पर आन लाइन परिवाद ही स्वीकार किये जायेंगे।
साथ ही यह भी कहा गया है कि जो एक जनवरी के बाद आफ लाईन शिकायत दर्ज करायी गयी है उनको वापस ले ई पोट्रल के माध्यम से पेश करें।
देखिए विज्ञप्ति

Advertisement
