भवाली। कैंची धाम में दूसरी बार भी टैण्डर प्रक्रिया नही होने से पार्किंग को निःशुल्क किया गया है। जिसका खामियाजा पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है। पार्किंग निःशुल्क होने से वाहन आड़े तिरछे खड़े हो रहे हैं। जिससे लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। शनिवार देर रात नीब करौरी बाबा के दर्शन करने आये पर्यटकों की कार पार्किंग के पास गड्ढे में लटक गई। गनीमत रही किसी को चोट नही आई। स्थानीय लोगो की मदद से कार को बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन द्वारा पहले 1 दिसंबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी की जानी थी। जिसके बाद 3 जनवरी को टैन्डर प्रक्रिया होनी थी। पार्किंग टैण्डर नही होने से गुरुवार से श्रद्धलुओं के लिए निःशुल्क पार्किंग की गई। अब अग्रिम आदेशो तक पार्किंग निःशुल्क रहेगी। जिससे पार्किंग में अव्यवस्थता से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोभन सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार को टैण्डर प्रक्रिया नही हो पाई। जिस कारण पार्किंग को गुरुवार से निःशुल्क किया गया। उन्होंने बताया कि टैण्डर नही होने से पार्किंग में वाहन आड़े तिरछे खड़े हो रहे है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement