(8 सितम्बर को होगी चुनावी आम सभा) उत्तराखंड की सबसे पुरानी जिला बार ऐशोसियेशन अल्मोडा़ की नयी कार्यकारिणी के चुनाव की आज चुनाव समिति ने विधिवत घोषणा कर दी है। चुनाव समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता भानु तिलारा ने चुनाव कार्यक्रम की विधिवत् घोषणा की है २व ४सितम्बर को नामांकन आवेदन पत्र दिये जायेगें।

Advertisement

५सितम्बर को नामांकन पत्र जमा किये जायेगी। ६सितम्बर को जाँच होगी। ८सितम्बर को चुनावी सभा, व ११ सितम्बर को मतदान व चुनाव परिणाम घोषित होगें।

Advertisement
Ad Ad Ad