( भाजपा अलमोडा़ जिला अध्यक्ष महेश नयाल ने कार्यक्रम की रूप रेखा जारी की)

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लगातार अल्मोड़ा जनपद में कार्यक्रम हो रहे हैं। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महेश जीना ने एक बयान जारी कर बताया है कि साप्ताहिक कार्यक्रम में 6 अप्रैल को स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके परकार्यकर्ताओं द्वारा अपने घरों में झंडा लगाया गया,07 अप्रैल को बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
दिनांक 8 अप्रैल को अल्मोड़ा विधानसभा व 09 अप्रैल को सोमेश्वर विधान सभा एवं जागेश्वर विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन संपन्न हुआ,सम्मेलन के माध्यम से वक्ताओं ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार पर खुलकर चर्चा की गयीतथाभारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन के बारे में बताया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा सहित अनेको विषयों पर आमंत्रित वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में सभी मंडलों में दस अप्रैल सेगांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत कार्यक्रम किया जा रहा हैदिनांक 10,11,12 अप्रैल को गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव भ्रमण कर,मंदिर या अस्पताल या स्कूल व में स्वच्छता अभियान चलाना,बूथ समिति की बैठक करना, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झंडों के साथ सभी गलियों, मोहल्ले, गांव में यात्रा निकालना,संध्या में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाना एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना प्रमुख हैं।
इसी कार्यक्रम के तहतआज भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ताओं ने मनाऊं बूथ में संपर्क करते हुए सफाई अभियान किया स्थापना दिवस सप्ताह के मौके जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ ही लगातार भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जिले में कार्यक्रम किए जा रहे है,प्रदेश में उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लगातार ठोस निर्णय लेकर उत्तराखंड प्रदेश में जनता के हित में जन भावनाओं को देखते हुए जनहित के कार्य किए जा रहे हैं,समान नागरिक संहिता,सख्त नकल विरोधी कानूनएवं मजबूत भू कानून जैसे जन सरोकारी निर्णय लेने से सरकार ने अपनी मजबूत एवं कुशल नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित किया है,एवं प्रत्येक विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से आम जनमानस तक सरकार की नीतियां पहुंचने का काम एवं आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं पहुंचने का काम किया है,शिविर के माध्यम से पेयजल, स्वास्थ्य,शिक्षा,राजस्व विभागों के साथ ही वृद्धा पेंशन,किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना सहित अनेकों समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया, आप जन मानस को बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी मिली।
सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया ,सरकार कीजनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों को पूरा मनोयोग से करते हुए बूथ स्तर तक ले जाने का काम करेंगें


