( मलिक की आत्मसमर्पण की न्यायालय की अर्जी से मिली पुलिस को गिरफ्तारी में कामयाबी, वकील ने दिया था, न्यायालय में मलिक का दिल्ली का पता)। ‌

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुये दंगों के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पर नैनीताल पुलिस के कप्तान पी एन मीणा की पैनी नजर काम आ गयी।

सूत्रों से मालूम हुआ कि अब्दुल मलिक की पुलिस हिरासत की गिरफ्तारी से बचने के लिए मलिक के वकील साहब ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी लगाई थी, जिसमें मलिक का दिल्ली का सही पता दे दिया था।

कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई की सताईस फरवरी की तारिख मुकर्रर की है, इससे पहले ही ,इस अर्जी के पते का सुराग मिलने पर नैनीताल पुलिस ने दविश की और गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।

Advertisement