( कानून से बढ़ कोई नहीं, सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आवश्यक कार्रवाई होगी। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़)

जाखन देवी सड़क के सुधारीकरण की मांग काे लेकर विरोध बीते दिनों विरोध कर चक्का जाम , सड़क में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ देवेन्द्र पींचा ने कहा कानून से बढ़ कर कोई नहीं है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश है सड़क में यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम हो। विगत दिवसकांग्रेस कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को घंटों जाम करने पर पुलिस सख्त हो गई है।

पुलिस ने फिलहाल जाम लगाने वाले साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज और फोटो से आरोपितों को चिन्हित करने में जुट गई है। अल्मोड़ा नगर में पड़ रही सीवर लाइन का निर्माण ना होने और उससे आम लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने की मांग को लेकर बुधवार को नगर के व्यापारियों और स्थानीय लोगों सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में जाखनदेवी के पास करीब ढ़ाई घंटे तक जाम लगाकर धरना दिया। जिससे बुधवार को नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी।

पुलिस और अधिकारी उस दिन बड़ी मुश्किल से मामले को संभाल सके थे कि अगले दिन गुरुवार को भी विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे पर फिर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया और धरना दिया। गुरुवार को भी घंटों हंगामा होने के बाद जब अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया तो इस मामले का पटाक्षेप हुआ। लेकिन इन दोनों दिनों में हुई जाम की कार्रवाई के कारण नगर के अनेक लोगों और बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वाहनों में सवार लोगों का जाम खुलने तक घंटों इंतजार करना पड़ा। जिस कारण सड़क मार्ग को बाधित करने के आरोप में पुलिस ने साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा बनाई गई वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके बाद जाम में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement