जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मैं अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा मैं जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा की 18 सितंबर2022 को अंकिता भंडारी की भाजपा नेताओं द्वारा हत्या कर दी गई थी अंकिता की हत्या को आज एक वर्ष पूरा हो जाता है उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के जज से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कई आंदोलन किए लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस की मांग को अनसुना कर दिया गया और न ही वीआईपी के नाम का खुलासा किया आज अंकिता भंडारी की हत्या हुए 1 वर्ष हो गएआज भी भाजपा सरकार ने ये नही बताया कि VIP कौन है! उस पर सरकार क्यों मौन है?

जिन लोगों ने साक्ष्य नष्ट करने का काम किया है उनके ऊपर मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया है ये प्रश्न का भाजपा सरकार उत्तर दे तभी अंकिता को न्याय मिल पाएगा जिन्होंने साक्ष्य मिटाने का काम किया अभी तक उन पर मुकदमा क्यू नही हुआ ये उत्तराखंड की जनता और देश की जनता जानना चाहती है श्रद्धांजलि सभा मैं नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजू सिंह, सेवादल अध्यक्ष दिनेश नेगी,दीपक कुमार,,छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की, मनोज सनवाल,देवेंद्र बिष्ट, रोहित रौतेला,ओबीसी जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, विक्रम बिष्ट दिनेश पिल्कवाल, ,मनोज बिष्ट,धीरज गैलाकोटि,दर्शन लाल,बाल विक्रम सिंह रावत,नितिन रावत,प्रदीप प्रसाद,रुचि कुटोला,दीपेश कांडपाल,आशुतोष कनवाल,परितोष जोशी निर्मल रावत गीता मेहरा, तारा तिवारी,किरण आर्या संगम पांडे,,नारायण दत्त पांडे,हरीश लाल,महेश आर्या, विमल कुमार,मयंक ओली, हर्षित दुर्गापाल, सुधांसु मेहता,अमन कनवाल,अभिषेक कनवाल,अमित बिष्ट,सूरज वाणी,ललित सतवाल,मोहन देवली,उमेश गुरानी,सोनू कर्मियाल,संगम पांडे आदि मौजूद रहे।

Advertisement