माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 05/06/2025 को जनपद न्यायालय परिसर अल्मोड़ा में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम,वृहद वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

Advertisement

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण व कमचारियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा यह कथन कहा गया कि प्रत्येक वर्ष आज ही की तारीख यानी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दुनिया में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और प्रकृति को हो रहे नुकसान पर रोक लगाना है।

मानव को अंनत काल से लेकर अब तक जिस भी वस्तु की मानव को आवश्यकता महसूस हुई,वह पर्यावरण से ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्राप्त हुई है।यूँ तो प्रकृति का कार्य व्यवस्थित है किंतु आज मानव ने अपनी जिज्ञासा एवं लालच से पर्यावरण के सहज कार्यो में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरण में पिछले कुछ दशकों से कई तरह के अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहें हैं।ये परिवर्तन प्रकृति के प्रमुख घटकों जल, जंगल,जमीन और समस्त वायुमंडल को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं।

यह दुष्प्रभाव इतने तीव्र हैं कि पृथ्वी के वायुमंडल और सम्पूर्ण जीव जगत के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।हमारे पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।उनके द्वारा यह भी अपील की गयी कि सभी लोग अपने अपने घरों में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक-एक पौधा लगाये जिससे हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।उक्त कार्यक्रम में श्रीमती नीना अग्रवाल परिवार न्यायालय न्यायाधीश, सुश्री शचि शर्मा सिविल जज (सी०डि०)/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, श्री दया राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रवींद्र देव मिश्र सिविल जज (सी.डि),श्री रवि अरोड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा भी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर विद्वान अधिवक्तागण,लीगल एड डिफेंस काउन्सेल्स,कर्मचारियों एवं पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान कर न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad