(अल्मोडा़ अरबन को बैंक के प्रबंध निदेशक पी सी तिवारी व मीरा जोशी सम्मानित हुयी)
डे केयर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेंप्रातः 11 बजे सभी वरिष्ठ जन गाधीं मूर्ति चौघान पाटा में एकत्रित हुये तथा गाधीं जी की मू्र्ति में माल्यार्पण कर महिला कल्याण संस्था के सदस्यों ने गाधीं के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन गा कर गाधीं जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया तत्पश्चात् शिशु मंदिर के बच्चों ने घोष संचालन करते हुए मानस पब्लिक स्कूल के बचों ने गायन करते हुये पद संचालन शुरू किया सीनियर्स के साथ महात्मा गाँधी के भेष में चंदन ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 12बज अल्मोड़ा इण्टर कालेज में सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्व प्रथम पूर्व उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान श्रीमती मनोरमा जोशी श्री मती रीता दुर्गा पाल डा अरुण पंत आर सी पंत ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रति निधि श्री जयवर्धन शर्मा उपजिला आधिकारी तथा अतिथियों द्वारा गाधीं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया कार्यक्रम में श्री मती मीरा जोशी तथा पी सी तिव वारी को सम्मानित किया गयाश्री आनन्द सिह बगडवाल डा गोकुल सिहं रावत प्रताप सिंह सत्याल चन्द्र मणी भट्ट किशोर चन्द्र जोशी देवेन्द्र अग्नि होत्री गिरीश चन्द्र जोशी पुष्पा कैड़ा गिरीश चन्द्र जोशी डा अरुण पंत गजेंद्र सिह नेगी आनन्द बल्लभ लोहनी ब्रहमान्द डाला कोटी विपिन चन्द जोशी डा जे सी दुर्गा पाल पी सी तिवारी हयात सिह रावत रमेश लोहूमी शेर सिह बुढाल शंकर दत्त भट्ट सुरेश चन्द जोशी मनोहर सिहं नेगी उदय किरोला सी एल वर्मा कमल बिष्ट माधोसिंह सिह बिष्ट मथुरा दत मिश्रा बहुधा पंत रमेश जोशी किशन गुरु रानी प्रकाश चन्द्र जोशी मोहन लाल टम्टा मीना उपाध्याय महेन्द्र सिहं अधिकारी तारा साह विपिन जोशी आदि सम्मिलित थे। अध्यक्षता हेमचंद्र जोशी संचालन मोहन चन्द्र काण्ड पालं ने किया।