उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहें व्रहद नशा मुक्ति अभियान के अनुक्रम में व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिनांक 12/01/2024 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शुश्री शचि शर्मा द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द जी की शिक्षाओं के विषय में जागरूक किया गया व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 , सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव ,साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग के बारे में जागरूक किया गया व सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई व नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को पम्फलेट दिए गए ।व इस शिविर में प्रभारी प्रधानाचार्य गोपाल सिंह गैडा़ व प्रवक्ता दीपा जलाल, डॉक्टर बी सी पांडे ,डॉक्टर सरिता पांडे, डॉक्टर प्रकाश पंत प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चंद्र नयाल, वरिष्ठ सहायक बीना बिष्ट ,ललित मोहन लोहानी व पैरा लीगल वालिंटियर वालंटियर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।

Advertisement