( दो दिवसीय जागरूकता अभियान में जेल में बंदी कैदियों के साथ भी विचार विमर्श किये)
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसरपरदिनांक-15/10/2025 को राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में जनपद के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण व बच्चों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। उपस्थित शिक्षिकाओं व बच्चों को बालिकाओ की सुरक्षा, समस्याएँ, विधिक प्रावधान,बाल विवाह, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, पोक्सो अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 आदि के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में पम्फलेट भी वितरित किए व कार्यशाला में डॉक्टर विद्या कर्नाटक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अधिकार मित्र उपस्थित रहें। सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा इंटरनेशनल डे फॉर डिजेस्टर रिस्क रिडक्शन के अनुक्रम में दिनांक 15/10/2025 से दिनांक 16/10/2025 तक दो दिवसीय जागरूकता अभियान के अनुक्रम में दिनांक 15/10/2025 को जिला कारागार अल्मोड़ा में संचालित लीगल एड क्लीनिक में विजिट किया गया व बंदियो के मध्य विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित बंदियो को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और सुरक्षा प्राकृतिक या मानव-जनित आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान, रोकथाम, तैयारी, प्रतिक्रिया, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालना और उन्हें आश्रय, भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना, संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए उपाय करना, जैसे बीमा और सुरक्षित निर्माण, समुदायों और सरकारी निकायों की क्षमता को बढ़ाना ताकि वे आपदाओं का प्रभावी ढंग से जवाब दे सकें आदि के विषय में जानकारी दी गई।दो दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत श्री राजेन्द्र कुमार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति द्वाराहाट द्वारा ग्राम – मल्ला कौला में विधिक जागरूकता शिविर किया गया व सभी अधिकार मित्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों, कॉलेजों, स्कूलों में जागरूकता शिविर, जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक व पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।



